कोलकाता. दुर्गापूजा की बुकिंग लगभग पुरी हो चुकी है अब रेलवे ने दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दिया. पूर्व रेलवे ने मंगलवार को हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलने वालीं इन ट्रेन से यात्रियों को 24,400 अतिरिक्त बर्थ मिलेगा.
पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं काे ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण मार्ग पर पूर्व रेलवे इस ट्रेन स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा. 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन पाच अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी जबकि 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल छह अक्तूबर से एक दिसंबर के बीच प्रत्येक रविवार को रक्सौल स्टेशन से रवाना होगी. इसी तरह से, दूसरी स्पेशल ट्रेन 03045 हावड़ा-रक्सौल दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन सात अक्तूबर से 24 नवंबर के मध्य प्रत्येक सोमवार को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी, जबकि 03046 रक्सौल-हावड़ा दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन आठ अक्तूबर से 26 नवंबर के मध्य प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से रवाना होगी. यह ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच कुल आठ फेरे लगायेगी. 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल और 03045 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल के टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है