प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में इंजीनियरिंग के दो छात्र गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के गरिया स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों उसी कॉलेज के छात्र हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:50 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के गरिया स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों उसी कॉलेज के छात्र हैं. उनके नाम उत्कर्ष राज और प्रतीक रंजन बताये गये हैं. वे मूल रूप से बिहार के निवासी बताये गये हैं. आरोपियों में से एक बीटेक के द्वितीय वर्ष का छात्र है, जबकि दूसरा प्रथम वर्ष में पढ़ता है. कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा थी और दोनों ही विद्यार्थियों पर आरोप है कि उन्होंने वाट्सएप के जरिये प्रश्नपत्र लीक किया.

घटना का पता चलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने नरेंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि प्रश्रपत्र लीक मामले में और कोई शामिल तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version