25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैहाटी स्टेशन पर पकड़े गये दो फर्जी टिकट निरीक्षक

बलिया एक्सप्रेस में काला कोट पहने दो फर्जी रेलवे टिकट निरीक्षक यात्रियों से पैसे वसूलते रंगे हाथ पकड़े गये.

नैहाटी. बलिया एक्सप्रेस में काला कोट पहने दो फर्जी रेलवे टिकट निरीक्षक यात्रियों से पैसे वसूलते रंगे हाथ पकड़े गये. उक्त घटना नैहाटी स्टेशन एरिया में हुई है. पकड़े गये फर्जी टिकट निरीक्षकों के नाम सौरभ दास और शशिकांत मंडल है. शशिकांत बांकुड़ा और सौरभ दास बीरभूम का रहने वाला है. दोनों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.

मालूम हो कि दोनों फर्जी टिकट निरीक्षक नैहाटी इलाके में किराये पर रहते हैं. कुछ स्टेशनों पर आये दिन बिना टिकट यात्री पकड़ते थे और उनसे पैसे वसूलते थे. रोज की तरह सोमवार को भी बलिया एक्सप्रेस में वे वसूली कर रहे थे. ट्रेन के नैहाटी स्टेशन में प्रवेश करते ही कुछ यात्रियों के साथ दोनों फर्जी टिकट निरीक्षक के साथ मारपीट होने लगी. उस समय स्टेशन पर मूल टिकट परीक्षक भी चेकिंग में लगे हुए थे. शशिकांत और सौरभ को चेकिंग करते देखकर असली टीटीई को शक हुआ. उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और उनका पहचान-पत्र देखना चाहा. दोनों के पास से आरपीएफ ने नकली आइ कार्ड भी बरामद किया है. उनके पास से बरामद काला कोट और ईएफटी बिल भी नकली था. इसके बाद आरपीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे पुलिस को सौंप दिया. टिकट निरीक्षकों के मुताबिक कई स्टेशनों पर ऐसे फर्जी टिकट निरीक्षक मौजूद हैं, जो अलग-अलग स्टेशनों पर टिकट जांच के नाम पर पैसे वसूलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें