मुर्शिदाबाद में मिलीं एमपी से लापता दो महिला कांस्टेबल

मध्य प्रदेश के टेकनपुर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लापता दो महिला कांस्टेबल का पता चल गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:21 AM

बीएसएफ के अधिकारियों ने की पूछताछ

संवाददाता, कोलकाता

.मध्य प्रदेश के टेकनपुर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लापता दो महिला कांस्टेबल का पता चल गया है. ग्वालियर पुलिस के विशेष जांच दल और बीएसएफ की इंटरनल एजेंसी ने दोनों महिला कांस्टेबल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ढूंढ़ निकाला है. दोनों महिला कांस्टेबल शाहाना खातून और आकांक्षा निखर को बल के कोलकाता स्थित कार्यालय में लाया गया, जहां उनसे बीएसएफ के अधिकारियों ने ड्यूटी के दौरान अचानक गायब होने को लेकर पूछताछ की. दोनों कांस्टेबल पिछले एक महीने से ज्यादा समय से गायब थीं. कुछ दिनों पहले इन दोनों महिला कांस्टेबल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे. इसके आधार पर कोलकाता और मुर्शिदाबाद में तलाशी अभियान चलाया था.

इनमें से एक महिला कांस्टेबल के परिजनों ने दूसरी पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. हालांकि, दोनों के मिल जाने, प्राथमिक जांच व पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि यह मामला किसी अपहरण से नहीं जुड़ा है. फिलहाल, दोनों की ड्यूटी के दौरान लापता हो जाने के कारणों का खुलासा पुलिस व बीएसएफ की ओर से नहीं किया गया है.

जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखर और मुर्शिदाबाद निवासी शाहाना खातून की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में है. गत छह जून को दोनों बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर से लापता हो गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version