वधू की हत्या के मामले में ससुराल के दो गिरफ्तार
जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के सोनार कुंडू ग्राम में गृहवधू की हत्या के मामले में ससुराल के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बीरभूम. जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के सोनार कुंडू ग्राम में गृहवधू की हत्या के मामले में ससुराल के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. कुछ दिन पहले सोनार कुंडू ग्राम के एक घर में महिला का फंदे से लटका शव बरामद हुआ था. मृतका का नाम प्रिया लेट बताया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद प्रिया के पिता बामदेव धीवर की शिकायत पर थाने में केस दर्ज किया गया था. बामदेव ने उनकी विवाहित बेटी की ससुराल में हत्या की आशंका जतायी थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने प्रिया के जेठ रिंकू लेट और ससुर पूर्ण लेट को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है