WB Crime News : तेज रफ्तार कार की चपेट में आये दो मासूम, गुस्साए लोगों ने गाड़ी में की जमकर तोड़फोड़
WB Crime News : पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के कारण करीब एक घंटे तक वहां सड़क अवरोध होने के कारण याता-यात सेवा पर असर पड़ा. हालांकि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देने के साथ लोगों को समझाकर अवरोध हटा लिया गया.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : तेज रफ्तार प्राइवेट कार की चपेट में आकर दो मासूम समेत एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटना पश्चिम बंगाल के फूलबागान थानाक्षेत्र में स्थित ईएम बाइपास में बंगाल केमिकल (Bengal Chemical) के पास शुक्रवार शाम चार बजे के करीब की है. तुरंत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. वहां चिकित्सकों ने तीनों की हालत नाजुक बतायी है. घायलों के नाम अंकित साव (7), रिया घोष (9) और तपन घोष (50) बताये गये हैं. तीनों मानिकतला मेन रोड इलाके के निवासी हैं.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
इधर, इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने सड़क अवरोध कर दुर्घटनाग्रस्त कार को घेरकर उसमें जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसपर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो लोगों ने प्राइवेट कार को पलट दिया और उसमें आग लगाने की कोशिश की. खबर पाकर तुरंत फूलबागान थाने की पुलिस भारी संख्या में वहां पहुंची और गुस्साए लोगों की भीड़ से दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक को अपने साथ फूलबागान थाने में ले गयी. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है.
मानिकतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में ड्राइविंग कर रहा था. लोगों ने बताया कि जैसे ही तेज रफ्तार प्राइवेट कार ईएम बाइपास में बंगाल केमिकल के पास पहुंची, तभी चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया. जिससे कार रेलिंग से टकराकर फुचपाथ पर चढ़ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं से गुजर रहे दो बच्चे के साथ एक व्यक्ति इसकी चपेट में आने से जख्मी हो गये. दोनों के सिर के साथ शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है.
गिरफ्तार कार चालक की मेडिकल जांच करायी जा रही है
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के कारण करीब एक घंटे तक वहां सड़क अवरोध होने के कारण यातायात सेवा पर असर पड़ा. हालांकि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देने के साथ लोगों को समझाकर अवरोध हटा लिया गया. गिरफ्तार कार चालक की मेडिकल जांच करायी जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि वह शराब के नशे में था या नहीं.
मुख्य बातें
- दुर्घटना में एक व्यक्ति भी हुई बुरी तरह जख्मी, गंभीर हालत में तीनों का अस्पताल में चल रहा इलाज
- मानिकतला मेन रोड में स्थित बंगाल केमिकल के पास भयावह सड़क दुर्घटना में लोगों का फूटा गुस्सा
- प्राइवेट कार चालक पर शराब के नशे में ड्राइविंग करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार