मजदूरों से भरा पिकअप वैन उलटने से दो की मौत, 15 घायल

मजदूरों से भरे पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य मजदूर घायल हो गये. रविवार देर रात जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरुलिया राजमार्ग के कुसतौर इलाके के समक्ष यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने मृत मजदूरों के नाम सुभाष उड़ाव (38) तथा अनिल उड़ाव (40) बताये हैं. ये दोनों जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के कायापड़ा गांव के रहने वाले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:46 PM

पुरुलिया.

मजदूरों से भरे पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य मजदूर घायल हो गये. रविवार देर रात जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरुलिया राजमार्ग के कुसतौर इलाके के समक्ष यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने मृत मजदूरों के नाम सुभाष उड़ाव (38) तथा अनिल उड़ाव (40) बताये हैं. ये दोनों जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के कायापड़ा गांव के रहने वाले थे. स्थानीय तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बर्दवान जिले में मजदूरी का कार्य समाप्त कर मजदूरों से भरे दो पिकअप वैन आसनसोल की ओर से बड़ाबाजार थाना क्षेत्र में जा रहे थे. इसी दौरान कुसतौर इलाके के सामने एक वाहन ने रास्ते के कलवर्ट में जोरदार टक्कर मारी एवं कलवर्ट के नीचे जा गिरा. कुछ देर बाद उस पिकअप वैन में आग लग गयी. स्थानीय लोगों के साथ-साथ सिविक वॉलेंटियर्स ने तुरंत इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी. खबर मिलते ही पुलिस तथा दमकल विभाग का एक इंजन मौके पर पहुंचा. वाहन में लगी आग को नियंत्रित किया गया एवं घायलों को तुरंत स्थानीय कुसतौर अस्पताल में दाखिल कराया गया. हालांकि उनकी हालत नाजुक होने के कारण सभी को पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक महिला तथा एक बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है. बाकी मजदूरों का इलाज पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को मृत मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में किया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version