बर्दवान में वज्रपात से दो की मौत, एक घायल

किशोर अपने घर से निकल कर खेत में चरती गाय को लाने निकला था, तभी उस पर आसमान से बिजली टूट कर गिरी, जिससे अचेत होकर वह गिर पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:09 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान में वज्रपात का कहर थमता नहीं दिख रहा. बीते दिनों आकाशीय बिजली से पांच लोगों की मौत के बाद मंगलवार को फिर दो अलग-अलग इलाकों में ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य जख्मी हो गया. पहली घटना जिले के भातार थाना क्षेत्र के खापशोर ग्राम में हुई, जहां आसमानी बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी. उसका नाम शेख अबुल हयात(14) बताया गया है. किशोर अपने घर से निकल कर खेत में चरती गाय को लाने निकला था, तभी उस पर आसमान से बिजली टूट कर गिरी, जिससे अचेत होकर वह गिर पड़ा. कुछ देर बाद परिजन उसे ढंढते हुए खेत में गये, तो उसे अचेत पड़ा देखा. भातार ब्लॉक अस्पताल ले जाने पर किशोर को चिकित्सक ने मृत करार दिया. घटना से गांव में शोक है. दूसरी घटना मंगलवार को देर रात जिले के कमालपुर इलाके में हुई. वहां आकाश से गिरी बिजली की जद में आकर अधेड़ की मौत हो गयी और एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया. मृतक का नाम मिंटू सिंह (56) बताया गया है. घायल का नाम दुर्गा खेत्रपाल 58) बताया गया है, जिसका इलाज बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. वज्रपात से मरे दोनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए मुर्दाघर भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version