23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West-Bengal News- नदिया में पुलिस की गाड़ी पर बमबाजी के मामले में और दो लोग गिरफ्तार

पुलिस नैे इलाके से 27 सॉकेट बम किये बरामद. माकपा एरिया कमेटी के सचिव हकसद मंडल समेत 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

पुलिस की गाड़ी पर बम फेंकने के आरोप में और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के नाम सबीबुल शेख और जेनेवा बीबी हैं. जब उन्हें कृष्णानगर अदालत में पेश किया गया, तो न्यायाधीश ने सबीबुल को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया. वहीं, जेनेवा बीबी को जेल हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने इलाके से 27 सॉकेट बम बरामद किया है.

फिलहाल कालीगंज के मोलंदी इलाके में शांति है. स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते सोमवार की रात पुलिस एक पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने बड़ा चांदघर क्षेत्र के मोलंदी गांव पहुंची थी. बदमाशों ने कथित तौर पर उन पर बम फेंके. खबर मिलते ही कालीगंज थाने से भारी पुलिस बल गांव में पहुंची. इसे देख बदमाशों ने गांव की बिजली का कनेक्शन काट दिया और बम फेंकने लगे. हमले में कालीगंज थाने के प्रभारी सौरभ कुमार चट्टोपाध्याय और मोहम्मद अली मुल्ला नामक एक सिविक वाॅलंटियर घायल हो गये.

इस घटना में पुलिस ने माकपा के पलाशी एरिया कमेटी के सचिव हकसद मंडल समेत 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं, तृणमूल ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद के सागरदिघी उपचुनाव में वाम-कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद माकपा समर्थित बदमाश अक्सर गांव के खेतों में बम फेंकते थे. सोमवार दोपहर को भी ऐसा ही हुआ. हालांकि, माकपा का दावा है कि तृणमूल के उपद्रवियों ने माकपा कार्यकर्ताओं के घरों पर बम फेंके, जिसमें पुलिस वाले घायल हो गये. स्थानीय माकपा नेता नूर मोहम्मद शेख ने दावा किया कि तृणमूल पुलिस की मदद से हमें फंसा रही है. उन्होंने कहा : उस दिन मैं गांव में नहीं था. फिर भी हमारा नाम शामिल हैं.

पंचायत क्षेत्र के तृणमूल अध्यक्ष वरुण सिंह रॉय ने कहा कि माकपा कार्यकर्ताओं ने ही पुलिस पर बमबाजी की. जब पुलिस चली गयी, तो उन्होंने हमारे घरों में तोड़फोड़ की. कालीगंज निवासी और माकपा के नदिया जिला सचिवालय के सदस्य देबाशीष आचार्य ने मांग की कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलायी जाये. वहीं, कालीगंज के तृणमूल विधायक नसीरुद्दीन अहमद ने कहा कि माकपा को यह जानने की जरूरत है कि उसे इतनी बड़ी संख्या में बम कहां से मिले. पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव में तलाशी के दौरान पूरबापाड़ा में दो ड्रम में 27 सॉकेट बम मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें