1.43 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में राजस्थान से दो अन्य गिरफ्तार

आरोपियों के नाम नरेश कुमार और मुकेश कुमार शर्मा बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:49 AM

कोलकाता. ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी आमदनी होने का लालच देकर 1.43 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने राजस्थान से अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम नरेश कुमार और मुकेश कुमार शर्मा बताये गये हैं. दो को स्थानीय अदालत में पेश करने पर वहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. शुक्रवार को दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को आठ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस इस मामले में पहले ही दिलीप कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार . उससे पूछताछ के बाद नरेश और मुकेश को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version