वाहन दुर्घटना में घायल दो यात्रियों की मौत

यात्रियों से भरा हुआ वाहन पलटने से 30 यात्री घायल हो गए. शनिवार शाम जिला के बलरामपुर थाना क्षेत्र के घाटबेरा इलाके में यह दुर्घटना हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:41 AM

पुरुलिया. यात्रियों से भरा हुआ वाहन पलटने से 30 यात्री घायल हो गए. शनिवार शाम जिला के बलरामपुर थाना क्षेत्र के घाटबेरा इलाके में यह दुर्घटना हुई थी. घटना के बाद सभी घायल यात्रियों का इलाज पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात दो यात्रियों की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक यात्रियों का नाम घासीराम टोरा तथा बानालाल टुडू बताया है. दोनों ही बागमुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. मालूम हो कि शनिवार शाम जिला के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के सिमुलबेड़ा गांव से 30 यात्री एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पिकअप वैन से बलरामपुर थाना के घाटबेरा इलाका जा रहे थे. इसी दौरान खूनटार गांव के सामने वाहन का अगला चक्का का टायर फट जाने के कारण वह पलट गया. जिसमें 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल 16 लोगों का इलाज पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. बाकी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version