profilePicture

समय पर इलाज नहीं होने पर दो मरीजों की मौत

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं बालुरघाट अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. आरोप है कि सही समय पर चिकित्सा नहीं मिलने पर बालुरघाट अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गयी. उसकी मौत के दो घंटे बाद चिकित्सक उसे देखने आए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 2:15 AM
an image

कोलकाता. आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है. इससे राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस हालात में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं बालुरघाट अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. आरोप है कि सही समय पर चिकित्सा नहीं मिलने पर बालुरघाट अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गयी. उसकी मौत के दो घंटे बाद चिकित्सक उसे देखने आए. इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. परिजनों ने अस्पताल सुपर व स्वास्थ्य विभाग के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी. आठ वर्षीय बच्चे का नाम शिवम शर्मा है. वह बालुरघाट के रघुनाथपुर का रहनेवाला था. सोमवार सुबह बच्चे के घर के लोग शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकले थे. उसी समय एक टोटो ने उसे धक्का मार दिया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सा नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं, चार घंटे तक ओपीडी में इंतजार करने के बाद भी चिकित्सा नहीं मिलने पर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पियारुल शेख (35) बताया गया है. वह बेलडांगा के महेशपुर का रहनेवाला था. उसके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पियारुल के मुंह से खून गिर रहा था. उसे सुबह आठ बजे के करीब अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर दोपहर 12 बजे करीब उसे देखने के लिए डॉक्टर आए. ऐसे में मरीज को कैसे बचाया जा सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version