19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर होने के संदेह में दो जगह सामूहिक पिटाई

अशोकनगर व बैरकपुर में वारदात, 18 गिरफ्तार

अशोकनगर व बैरकपुर में वारदात, 18 गिरफ्तार बारासात/बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बारासात के बाद अब अशोकनगर और बैरकपुर के मोहनपुर में बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं सामने आयी हैं. शुक्रवार रात अशोकनगर थाना के पुमलिया इलाके में एक युवती की, तो वहीं बैरकपुर के मोहनपुर में एक युवक की बच्चा चोर होने के संदेह में लोगों ने पिटाई की. दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बच्चा चोर होने की कोई अफवाह न फैलाये. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. लोग अफवाहों में न पड़ें. जानकारी के मुताबिक, अशोकनगर थाना के पुमलिया में शुक्रवार देर शाम बच्चा चोर होने के संदेह में एक युवती की सामूहिक पिटाई की गयी है. घायल युवती का नाम रजनी खातून (28) है. वह डायमंड हार्बर इलाके की है. वह साइकिल से विभिन्न जगहों पर घूमती है. पुलिस के अनुसार, वह थोड़ा मानसिक रूप से भी कुछ असंतुलित है. युवती शुक्रवार देर शाम को घूमते हुए उक्त इलाके में चली गयी थी. कुछ स्थानीय लोगों को उस पर संदेह हुआ. आरोप है कि बिना किसी उकसावे के ही लोगों ने युवती को घेरकर बच्चा चोर होने के संदेह में पीटना शुरू कर दिया. खबर पाकर अशोकनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती को भीड़ से बचाने की कोशिश की. इस दौरान आरोप है कि पुलिस पर भी हमला किया गया. माणिक मुखोपाध्याय नाम के एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गये. फिर अशोकनगर थाना प्रभारी चिंतामणि नस्कर समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उधर, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के मोहनपुर थाना के कल्याणी एक्सप्रेस-वे के पास काठलिया इलाके में बच्चा चोर होने के संदेह में नासिर हुसैन नाम के एक युवक की पिटाई की गयी. वह बैरकपुर के ही रुइया मध्यपाड़ा का निवासी है. आरोप है कि स्थानीय निवासियों ने उसे रास्ते पर गिराकर लात-हाथ, घूसे-थप्पड़ मारे. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घायल युवक को पहले बैरकपुर के डॉ बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस हमले में शामिल बाकी आरोपियों की तलाशी कर रही है. घटना के बाद से इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इलाके में लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही बारासात पुलिस जिला की ओर से भी इलाके में माइकिंग कर अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है. बारासात पुलिस जिला की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखड़िया ने बताया कि अशोकनगर की घटना में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन महिलाएं भी हैं. बता दें कि बारासात में सामूहिक पिटाई की घटना में पुलिस ने इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार रात ही मध्यमग्राम से अब्दुल करीब नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. क्या हुआ था बारासात में गौरतलब है कि गत 13 जून को पांच दिनों से लापता बारासात थाना के नॉर्थ काजीपाड़ा निवासी 11 वर्षीय एक बच्चे को परित्यक्त जगह पर फंदे से लटका हुआ पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आया. इसे लेकर अफवाह फैल गयी कि वह बच्चा किसी बच्चा चोर के चंगुल में था. उसे ले जाकर उसकी आंखें, किडनी निकालकर उसे मार डाला गया. पुलिस ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम में ऐसी घटना का कोई सबूत नहीं मिला. हत्या की इस घटना के बाद सोशल मीडिया में बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के बाद ही स्थानीय लोगों में बच्चा चोर होने के शक में पिटाई का चलन बढ़ गया. फिर लोगों ने बारासात में ही तीन लोगों को बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की. अब अशोकनगर और बैरकपुर के मोहनपुर में ऐसी घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें