23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी कर बालू चोरी कर रहे दो ट्रैक्टरों को किया जब्त

रविवार को सरकारी छुट्टी के दिन अजय नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था.

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बनकाठी ग्राम पंचायत इलाके के कोटाल पुकुर के पास अजय नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर बालू की चोरी के दौरान कांकसा बीएलआरओ और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाकर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. हालांकि इस छापामारी के दौरान बालू माफिया मौके से भागने में सफल रहे. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी चेतावनी के बावजूद बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. रविवार को सरकारी छुट्टी के दिन अजय नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था. जैसे ही खबर कांकसा ब्लॉक के भूमि एवं भू-राजस्व विभाग तक पहुंची, भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कांकसा थाने की पुलिस के साथ कांकसा कोटालपुकुर से सटे अजय नदी के अवैध बालू खदान पर धावा बोल दिया. छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारी बालू व ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किये है. बनकाठी ग्राम पंचायत के बगल में अजय नदी है. उस नदी के विभिन्न स्थानों पर अवैध बालू घाट बनाये गये हैं. कहीं जेसीबी से कहीं फावड़े से खनन कर बालू की चोरी हो रही है. यहां से बालू चोरी कर ट्रकों, डंपरों और ट्रैक्टरों के मार्फत तस्करी की जाती है. दिन के उजाले या रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों, ट्रकों और डंपरों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में यहां से अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है. भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के अधिकारी विजय माझी ने बताया कि गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन इसी तरह जारी रहेगा, किसी भी अवैध बालू घाट को चलने नहीं दिया जायेगा. दो ट्रैक्टर जब्त किये गये है. इस चक्र में शामिल लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें