शराब की तस्करी के आरोप में दो युवक हुए गिरफ्तार

आरोपियों के नाम संजीत ऋषि (35) और राकेश शर्मा (23) बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:26 AM

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत के छठवीं बटालियन के जवानों ने कूचबिहार स्थित सीमा चौकी धपराहाट इलाके में उत्पाद शुल्क विभाग (माथाभांगा रेंज) के अधिकारियों के साथ अभियान चलाकर तस्करी की घटना को विफल करते हुए दो युवकों को पकड़ा है. आरोपियों के नाम संजीत ऋषि (35) और राकेश शर्मा (23) बताये गये हैं. दोनों कूचबिहार के निवास हैं. गत शनिवार को वे बाइक पर सवार होकर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके पास से मिले बैग से शराब की 61 बोतलें बरामद की गयीं, जिनकी कीमत लगभग 9,080 रुपये आंकी गयी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें शराब की बोतलें कुचलीबाड़ी के निवासी कृष्णा राय से मिली थी, जिन्हें बांग्लादेश में एक व्यक्ति को सौंपने थे. आरोपियों और जब्त सामानों को उत्पाद शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया है.

बीएसएफ के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों का फिर हमला

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने फिर हमला किया है. घटना मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में हुई. यहां बीएसएफ की सीमा चौकी इंडिया-1 के जवानों पर तेजधार वाले हथियारों से जानलेवा हमला कर बलपूर्वक तस्करी करने की कोशिश की गयी. हमले के बाद बीएसएफ की 73वीं बटालियन के जवानों ने पीएजी से फायरिंग कर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद तस्कर वापस बांग्लादेश भागने को मजबूर हो गये. मौके से धारदार हथियार भी बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version