जहरीली गैस से दो युवकों का दम घुटा, काट रहे थे पुराना कुआं

मृतकों के नाम रतन कोड़ा (25) व गोपी कोड़ा (26) बताये गये हैं. दोनों रानीगंज के रामबागान कोड़ापाड़ा के वार्ड 34 के रहनेवाले थे

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:18 PM

रानीगंज. रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ चौकी क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया कोलियरी नंबर तीन की खदान के मुहाने के पास अशोक इंजीनियरिंग वर्क्स नामक कंपनी के निर्माण कार्य के तहत पुराने कुएं को काटते समय जहरीली गैस से दो मजदूरों का दम घुट गया. दोनों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम रतन कोड़ा (25) व गोपी कोड़ा (26) बताये गये हैं. दोनों रानीगंज के रामबागान कोड़ापाड़ा के वार्ड 34 के रहनेवाले थे. दोनों युवक मिल कर पुराने कुएं को काट रहे थे, तभी कुएं के अंदर जहरीली गैस के दबाव से फंस गये. दम घुटने से दोनों की मौत हो गयी. इससे पहले घटना की सूचना पाकर रानीगंज थाना व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. पहले दो बार लालटेन को कुएं में उतारा गया, पर दोनों बार जलती लालटेन बुझ गयी. इससे माना गया कि अंदर बड़ी मात्रा में जहरीली गैस है. पुलिस की निगरानी में दमकलकर्मियों ने मामले को देखा, इसीएल अधिकारियों से बातचीत की. फिर नये सिरे से एहितयात के साथ इसीएल की रेस्क्यू टीम व उसके क्रेन के सहारे बचाव कार्य शुरू किया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों अचेत युवकों को बाहर निकाला गया. उनकी मौत हो चुकी थी. कुआं काटने में लगे दो अन्य युवकों ने बताया कि वे अन्य दिनों की तरह सुबह में ही कुआं काटने आये थे. रतन व गोपी कुएं के अंदर उतरे थे. अंदर एक के बेहोश होने पर दूसरा गया, तो वह भी अचेत हो गया. दोनों युवक अंदर फंस गये. यह देख कर ऊपर मौजूद अन्य साथी घबरा गये. तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय लोगों व थाने की पुलिस को दी गयी. फिर पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी. उसके बाद दमकलकर्मी एक इंजन के साथ वहां आये और बचाव कार्य में जुट गये. खबर पाकर रानीगंज के वार्ड 34 के पार्षद ज्योति सिंह भी वहां पहुंचे, कुछ देर बाद इसीएल के सीतारामपुर व केंदा की रेस्क्यू टीम भी पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला गया. पंजाबी मोड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version