हावड़ा. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जहां एक ओर हावड़ा नगर निगम और बाली नगरपालिका के कामकाज पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को खरी-खोटी सुनायी, वहीं सीएम ने जिले के एक और नगरपालिका उलबेड़िया नगरपालिका के कामकाज की काफी प्रशंसा की. सीएम से तारीफ सुनने के बाद उलबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन और पार्षदों के बीच खुशी है. मालूम रहे कि सीएम ने आवास योजना और घर-घर पानी का कनेक्शन देने के लिए उलबेड़िया नपा की तारीफ की थी. चेयरमैन अभय दास ने कहा कि वर्ष 2015 से आवास योजना के तहत राज्य लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग की ओर से लगभग 28 हजार घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार को साढ़े तीन लाख रुपये आवंटित किये जाते हैं. यह रकम केंद्र, राज्य और नगर पालिकाओं द्वारा साझा किया जाता है. चेयरमैन ने बताया कि अब तक 22 हजार मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. छह हजार घर निर्माणाधीन हैं. इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, चेयरमैन इन काउंसिल (पानी) अकबर शेख ने बताया कि नगरपालिका ने 74 हजार परिवार को पानी का कनेक्शन देने का फैसला किया है, जिसमें 46,000 परिवारों को पानी का कनेक्शन दे दिया गया है. बाकी परिवार को पानी का कनेक्शन देने का काम जारी है.
उन्होंने बताया कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए एक योजना बनायी जा रही है. प्रत्येक घर में मीटर लगाया जायेगा. इसके अलावा उलबेड़िया के जगदीशपुर में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. वहीं, भाजपा ने सीएम द्वारा की गयी तारीफ की आलोचना की है. भाजपा के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) अरुण उदय पाल चौधरी ने कहा कि आवास योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. पानी का कनेक्शन हर जगह नहीं गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है