आठ दमकल इंजनों की मदद से चार घंटे में बुझायी गयी आग
संवाददाता, कोलकाताउल्टाडांगा थाना अंतर्गत कैनल सर्कुलर रोड में दासपाड़ा स्थित एक प्लाईवुड कारखाने में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गयी. खबर पाकर आठ इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के घरों में रहनेवाले लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में सफलता पायी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.स्थानीय लोगों ने बताया कि कारखाने में काफी संख्या में प्लाईवुड रखे थे. इससे आग ने जल्दी भीषण रूप ले लिया और पास में स्थित एक गंजी कारखाना भी उसकी चपेट में आ गया. लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद काफी देर बाद दमकलकर्मी मौके पर आये. घटना के कारण आसपास के लोग काफी देर तक आतंकित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है