हावड़ा स्टेशन से 27 लाख की बेहिसाबी नगदी जब्त

हावड़ा. शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन पहुंची राजधानी एक्सप्रेस से 27 लाख की बेहिसाबी नगदी आरपीएफ ने जब्त की है. साथ ही पांच लोगों को हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 12:45 AM

हावड़ा. शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन पहुंची राजधानी एक्सप्रेस से 27 लाख की बेहिसाबी नगदी आरपीएफ ने जब्त की है. साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के हावड़ा स्टेशन पहुंचने के बाद आरपीएफ ने ट्रेन की तलाशी ली. इसी दौरान नकदी बरामद की गयी. बताया गया है कि आरपीएफ अधिकारी ट्रेन और प्लेटफार्म क्षेत्र की जांच कर रहे थे. तभी पांच लोगों की गतिविधियों पर आरपीएफ को संदेह हुआ. उनके पास एक बड़ा बैग था. जब आरपीएफ ने पांचों से पूछताछ की तो, वे घबरा गये. इसके बाद बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 500 रुपये के नोटों के बंडल बरामद किये गये. गिरफ्तार लोगों में से दो धनबाद और तीन प्रयागराज के रहनेवाले हैं.

हिरासत में लिये गये लोगों का दावा था कि वह व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए सोना और रेडीमेड गार्मेंट्स खरीदने के लिए रुपये लेकर हावड़ा आये थे. हालांकि वह अपने दावे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाये. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर नकदी को जब्त कर लिया गया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी हावड़ा में राजधानी एक्सप्रेस से करीब 84 लाख की अवैध नकदी बरामद की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version