22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : अंडरवाटर मेट्रो का फेरी सेवा पर पड़ा असर, 25% यात्री घटे

WB News : फेरी सेवा चालू रखने के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में भी अधिकारी सोच-विचार रहे हैं. ताकि जिन रूटों में यात्रियों की संख्या कम हो रही है, वहां लंच की संख्या घटना अन्य नये रूटों में भी फेरी सेवा चालू की जा सके. इस पर समीक्षा चल रही है.

हावड़ा, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के हावड़ा मैदान (Howrah Maidan) से एस्प्लानेड के लिए अंडरवाटर मेट्रो शुरू होने से हुगली नदी जलपथ परिवहन पर व्यापक असर पड़ा है. चार दिनों में ही स्टीमर यात्रियों की संख्या में गिरावट आ गयी है. सूत्रों के अनुसार, हावड़ा-बाबूघाट, हावड़ा-फेयर्ली (मिलेनियम पार्क) रूट की फेरी सेवा में यात्रियों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आयी है. हावड़ा से सियालदह और सॉल्टलेक तक मेट्रो सेवा शुरू होने से स्टीमर यात्रियों की संख्या और घट सकती है. हुगली नदी जलपथ परिवहन समवाय समिति के अधिकारी इससे चिंतित हैं. ऐसी स्थिति में जलपथ परिवहन की आय घट सकती है.
दो रूटों में फेरी सर्विस फिलहाल बंद

हुगली नदी जलपथ परिवहन समवाय समिति के नेतृत्व में आठ रूटों पर फेरी सेवा संचालित की जाती हैं. इन रूटों में हावड़ा से गोलाबाड़ी-अहिरीटोला-शोभाबाजार-बागबाजार, हावड़ा से अर्मेनियन घाट, हावड़ा से फेयर्ली, हावड़ा से बाबूघाट, बाबूघाट से रामकृष्णपुर-शिवपुर, नाजिरगंज-मटियाबुर्ज, बाउड़िया-बजबज, गदियारा-गेउंखाली,-नुरपुर शामिल हैं. फिलहाल हावड़ा-फेयर्ली रूट में फेरी सेवा बंद है. इसकी वजह लंच का अभाव बताया जा रहा है. बाबूघाट-रामकृष्णपुर-शिवपुर रूट में भी जेटी टूटने की घटना के बाद से फेरी सेवा बंद है. हावड़ा से बाबूघाट, हावड़ा से मिलेनियम पार्क-फेयर्ली रूट में यात्रियों की संख्या में कमी आयी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

कैसे होगी भरपायी, योजना बना रहे अधिकारी

हुगली नदी जलपथ परिवहन समवाय समिति के अधिकारियों का मानना है कि हावड़ा-शोभाबाजार, बागबाजार रूटों में यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है. इन रूटों पर फेरी सेवा की संख्या बढ़ाने से यात्रियों की संख्या में आयी कमी की भरपायी हो सकती है. उन रूटों में अधिक फेरी सेवा होने से यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. साथ ही फेरी सेवा चालू रखने के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में भी अधिकारी सोच-विचार रहे हैं. ताकि जिन रूटों में यात्रियों की संख्या कम हो रही है, वहां लंच की संख्या घटना अन्य नये रूटों में भी फेरी सेवा चालू की जा सके. इस पर समीक्षा चल रही है.

Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर में जारी है रोड शो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें