24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Metro : लोगों का इंतजार हुआ खत्म देश की पहली ‘अंडरवॉटर’ मेट्रो की परिसेवा हुई शुरू

Kolkata Metro : चलती ट्रेन के दोनों ओर पानी का प्रभाव देने के लिए नदी के नीचे सुरंगों की भीतरी दीवार पर विशेष नीली रोशनी की व्यवस्था की गई है. सुरंग का नदी के नीचे का हिस्सा 520 मीटर लंबा है और एक ट्रेन को इसे पार करने में लगभग 45 सेकंड का समय लगता है.


हावड़ा, मनोरंजन सिंह : देश की पहली ‘अंडरवॉटर’ मेट्रो ट्रेन (Metro Train) शुक्रवार से शुरू हुई. हावड़ा मैदान से हावड़ा स्टेशन होते हुए हुगली नदी के नीचे से पहली ट्रेन सुबह सात बजे कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर चली जबकि दूसरी ट्रेन उसी समय धर्मतला मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई. इस दौरान यात्रियों का काफी उत्साह देखा गया. पहले दिन हजारों यात्रियों ने ‘अंडरवॉटर’ मेट्रो ट्रेन में यात्रा का आनंद उठाया और खुशी का इजहार किया. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन में तालियां बजायी, कईयों ने शोर मचाकर उत्साह जाहिर किया. इसी बीच कुछ ने जय श्री राम के भी नारे लगाये, तो यात्रियों के एक वर्ग ने यह मोदी की गारंटी है का नारा लगाया. किसी ने मोदी की गारंटी है का नारे लगाये. पहले दिन की पहली अंडरवाटर मेट्रो” का हिस्सा बनने के लिए हावड़ा मैदान में ढ़ाई बजे रात से ही सैकड़ों यात्री सुबह-सुबह स्टेशनों पर उमड़ पड़े थे.


दोनों स्टेशन पर दिखी भीड़
हावड़ा में हावड़ा मैदान और कोलकाता में धर्मतला छोड़ पर दोनों स्टेशन पर सुबह टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतार दिखी. जबकि अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन से ट्रेन की शुरु होते ही यात्रियों के प्रवेश करने के दौरान यात्रियों को गुलाब के फूल और चॉकलेट भी देकर यात्रियों का स्वागत किया. यात्रियों में उत्साह था. हावड़ा मैदान स्टेशन पर कुछ यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ते ही ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.


सुरंग में रोशनी की झलक पाने को खिड़की की ओर दौड़े लोग
मेट्रो ट्रेन जैसे ही नदी के नीचे के हिस्से में पहुंची, ट्रेन में सवार यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, कुछ यात्री हुगली नदी के नीचे सुरंग की दीवार की रोशनी की एक झलक पाने के लिए खिड़की की ओर दौड़ पड़े. चलती ट्रेन के दोनों ओर पानी का प्रभाव देने के लिए नदी के नीचे सुरंगों की भीतरी दीवार पर विशेष नीली रोशनी की व्यवस्था की गयी है.
नदी के नीचे 520 मीटर लंबा तय करने में 45 सेकंड
सुरंग का नदी के नीचे का हिस्सा 520 मीटर लंबा है और एक ट्रेन को इसे पार करने में लगभग 45 सेकंड का समय लगता है. मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा कि अब तक जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और लोग देश में पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवाओं का अनुभव लेने के लिए देर रात 2.30 बजे ही आ गये थे. मेट्रो रेलवे की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हावड़ा मैदान से धर्मतला तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का 4.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा 4,965 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करने के बाद शुक्रवार से यात्रियों के लिए सेवाएं शुरू हुईं. यह प्रथम भारत में पानी के नीचे मेट्रो सेवाओं की शुरुआत है.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,‘नारी शक्ति’ बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विनाश में अहम भूमिका निभाएगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें