पानागढ़ स्टेशन के पास रेल पटरी पर मिला वृद्ध का शव
पानागढ़ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में अज्ञात शव मिला.
पानागढ़.
गुरुवार को सुबह पानागढ़ रेलवे स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफार्म के बीच एक वृद्ध का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर पानागढ़ आरपीएफ व दुर्गापुर जीआरपी के जवान वहां पहुंचे. जीआरपी के जवानों ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. करीब 60 वर्षीय मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है. पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट से जुड़े सूत्रों की मानें, तो गुरुवार को सुबह 7:45 बजे, ऑन-ड्यूटी शंटमैन बिधान बाउड़ी व अवीक सेनगुप्ता और एलसी गेटमैन दिलीप मंडल ने सूचना दी कि पटरी पर क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. इसके बाद ऑनड्यूटी एएसआइ कौशिक घोष वहां पहुंचे और जीआरपी को इत्तला दी. फिर रेल पुलिस के जवान वहां पहुंचे और शव को पंचनामा व मुआयना के बाद ऑटोप्सी के लिए भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है