केंद्रीय कोयला मंत्री ने की झरिया मास्टर प्लान की प्रगति की समीक्षा
जी किशन रेड्डी ने किया कोल इंडिया मुख्यालय का दौरा
कोलकाता. केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने कोलकाता दौरे के समय कोल इंडिया मुख्यालय का दौरा किया. महानगर स्थित कोल इंडिया कार्यालय पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कॉरपोरेट कार्यालय में पौधरोपण कर कोल इंडिया की हरित खनन के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोल इंडिया के कोयला उत्पादन, प्रेषण और आपूर्ति से संबंधित प्रासंगिक मामलों पर चर्चा की. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने झरिया मास्टर प्लान की प्रगति की भी समीक्षा की और कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में विस्तृत जानकारी ली. बैठक में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एम नागराजू, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (तकनीकी) डॉ बी वीरा रेड्डी, निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) एसके सिंह के साथ-साथ कोल इंडिया के कार्यपालक निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है