WB News : बशीरहाट से भाजपा प्रार्थी रेखा पात्रा समेत छह को मिलेगी केंद्रीय सुरक्षा

राज्य में लोकसभा चुनाव की घोषणा की बाद से ही जगह-जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं. आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता विरोधी पार्टी के नेताओं को घेर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें चुनाव प्रचार करने तक नहीं दिया जा रहा. मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को घेर कर भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां तक कि उनके साथ हाथापाई होने की भी खबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:08 PM

कोलकाता.

राज्य में लोकसभा चुनाव की घोषणा की बाद से ही जगह-जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं. आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता विरोधी पार्टी के नेताओं को घेर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें चुनाव प्रचार करने तक नहीं दिया जा रहा. मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को घेर कर भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां तक कि उनके साथ हाथापाई होने की भी खबर है. इस बीच, केंद्र सरकार ने बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है. रेखा पात्रा समेत भाजपा के छह उम्मीदवारों को यह सुरक्षा मिलने जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, रेखा पात्रा सहित सभी छह उम्मीदवारों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायेगी. रेखा पात्रा के अलावा बहरमपुर के उम्मीदवार निर्मल साहा, मथुरापुर के अशोक पुरकाइत, जयनगर के अशोक कंडारी, रायगंज के कार्तिक पाल और झाड़ग्राम के डॉ प्रणत टुडू को केंद्रीय बलों की सुरक्षा मिलेगी.

सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी की ओर से चुनाव के दौरान इन सभी पर सुरक्षा का खतरा जताया गया है. इसके बाद गृह मंत्रालय ने केंद्रीय बलों की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. पूरे चुनाव के दौरान इन सभी को केंद्रीय सुरक्षा मिलती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version