कोलकाता. इस बार के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से दाे केंद्रीय मंत्रियों को करारी हार मिली है. मंगलवार को मतगणना की शुरुआत से ही दोनों केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे थे और अंतत: दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार सुभाष सरकार, बांकुड़ा में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के अरूप चक्रवर्ती से हार गये. वहीं, कूचबिहार सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया से हार गये. जबकि, खबर लिखे जाने तक बनगांव से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर तृणमूल कांग्रेस के विश्वजीत दास से 73440 मतों से आगे चल रहे थे. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें, तो बंगाल में दो केंद्रीय मंत्रियों की हार भाजपा के लिए बड़ा झटका है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी भी हारीं
वहीं, इस बार के लोकसभा चुनाव में एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी को भी करारी शिकस्त मिली है. इससे पहले उन्होंने रायगंज सीट से जीत हासिल की थी और उसके बाद केंद्र सरकार में मंत्री बनीं. लेकिन इस बार भाजपा ने देवश्री चौधरी को कोलकाता दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला राय से था. देवश्री राय को तृणमूल प्रत्याशी माला राय ने 186266 मतों के भारी अंतर से हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है