कोलकाता.
बनगांव लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद शांतनु ठाकुर को मोदी 3.0 सरकार में फिर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. मंगलवार को पदभार संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने हल्दिया से लेकर वाराणसी तक जलमार्ग विकसित करने के लिए नदी के किनारे जेटियों का पुनर्विकास करने की योजना बनायी है. हम इन जेटियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के वाराणसी और बंगाल के हल्दिया के बीच गंगा के तट पर 60 जेटी विकसित कर रही है. इसके तहत राज्य में भी जेटियों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में हम बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बंगाल सरकार का सहयोग चाहते हैं, क्योंकि राज्य को इसकी जरूरत है. लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण कई योजनाएं लंबित पड़ी हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य में डीप सी पोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में डीप सी पोर्ट बनने से यहां औद्योगिक विकास होगा. राज्य की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. साथ ही युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. लेकिन मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में राज्य में कोई औद्योगिक विकास नहीं हुआ है और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है