बनगांव : ठाकुरबाड़ी में बड़ो मां के घर का तोड़ा गया ताला

उत्तर 24 परगना जिले की बागदा सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद ही बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में मतुआ समुदाय की स्वर्गीय वीणापाणी देवी (बड़ो मां) के घर का ताला तोड़ दिया गया. राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर ने कहा कि घर को पहले ही खोलने का निर्णय हो गया था. लेकिन हमने तय किया था कि जीत के बाद ही इसे खोला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:15 PM

बनगांव.

उत्तर 24 परगना जिले की बागदा सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद ही बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में मतुआ समुदाय की स्वर्गीय वीणापाणी देवी (बड़ो मां) के घर का ताला तोड़ दिया गया. राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर ने कहा कि घर को पहले ही खोलने का निर्णय हो गया था. लेकिन हमने तय किया था कि जीत के बाद ही इसे खोला जायेगा. शनिवार को चुनाव नतीजे आने के बाद इसे खोला दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने स्वर्गीय वीणापाणी देवी के घर में ताला लगा रखा था. इधर, शांतनु ठाकुर ने कहा कि यह मामला कोर्ट विचाराधीन है. जिसने ताला तोड़ा है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि गत अप्रैल माह से ही घर बंद था. राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उनके पुश्तैनी घर में ताला लगवाया है. वह उस घर में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं. इसके बाद उनकी बेटी मधुपर्णा ठाकुर ताला खोलने की मांग कर मई में कई दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठी थी. तब शांतनु ने कहा था कि मतुआ समुदाय ने उस घर को अलग रखा है. भविष्य में वह मतुआ को विरासत में मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version