लश्कर-ए-तैयबा का धमकी भरा पत्र के मामले में सीबीआइ जांच चाहते हैं केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने धमकी भरा पत्र के मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है
बनगांव. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने धमकी भरा पत्र के मामले में सीबीआइ जांच की मांग की है. सोमवार को ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में बनगांव से भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने शिकायत की कि उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला है. मंगलवार को श्री ठाकुर ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस पत्र की जांच सीबीआइ से करने की मांग की है. श्री ठाकुर ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जानकारी दी है. शांतनु ने कहा मैं इस घटना की सीबीआइ जांच चाहता हूं. धमकी भरा पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को राज्य पुलिस से भी संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर राज्य पुलिस के महानिदेशक, जिला पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाने के ओसी को भी पत्र भेजा गया है.