विवि ने संविधान का ब्रेल संस्करण प्रकाशित कराया
कोलकाता में ‘वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जूरिडिकल साइंसेज’ (डब्ल्यूबीएनयूजेएस) ने नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन ब्लाइंड ब्वॉयज एकेडमी के साथ मिलकर संविधान को ‘ब्रेल लिपि’ में प्रकाशित कराया है.
कोलकाता. कोलकाता में ‘वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जूरिडिकल साइंसेज’ (डब्ल्यूबीएनयूजेएस) ने नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन ब्लाइंड ब्वॉयज एकेडमी के साथ मिलकर संविधान को ‘ब्रेल लिपि’ में प्रकाशित कराया है. महाराष्ट्र और ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल तीसरा राज्य है, जिसने नेत्रहीन लोगों के लिए भारत के संविधान का ब्रेल संस्करण प्रकाशित किया है. डब्ल्यूबीएनयूजेएस के कुलपति निर्मल कांति चक्रवर्ती ने यहां विश्वविद्यालय परिसर में संविधान के ब्रेल संस्करण का विमोचन करते हुए कहा : ब्रेल संस्करण लाना हमारे संविधान को नेत्रहीन लोगों के लिए भी उपलब्ध कराने का प्रयास है.उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल एनयूजेएस दिव्यांग लोगों के लिए संवैधानिक और मानवीय अधिकारों की प्रतिबद्धता को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से अवगत है. कोलकाता के नरेंद्रपुर में रामकृष्ण मिशन ब्लाइंड ब्वॉयज एकेडमी में नौंवी कक्षा के छात्र मीर महताब अली ने ब्रेल संस्करण से संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.
चक्रवर्ती ने बताया कि ब्रेल संस्करण की एक-एक प्रति उच्चतम न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय, राष्ट्रीय पुस्तकालय और एनयूजेएस पुस्तकालय को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है