मेरठ से सोना चोरी का आरोपी दुर्गापुर से अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित ज्वेलरी दुकान से ग्राहक के सोने का जेवर लेकर फरार हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम ने यहां दुर्गापुर से गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत से आरोपी को चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम मेरठ रवाना हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:43 PM

दुर्गापुर.

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित ज्वेलरी दुकान से ग्राहक के सोने का जेवर लेकर फरार हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम ने यहां दुर्गापुर से गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत से आरोपी को चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम मेरठ रवाना हो गयी. आरोपी का नाम मोहन बाग(36) और ठिकाना हुगली जिले के धनियाखाली थाना क्षेत्र का कृष्णबाटी ग्राम है. मेरठ से जेवर चुराने के बाद आरोपी दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र में अपने किसी रिश्तेदार के घर छिपा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहन बाग यूपी के मेरठ स्थित ज्वेलरी दुकान में काम करता था. गत नौ जुलाई को आरोपी किसी को सूचना दिये बगैर अचानक वहां से फरार हो गया था. आरोप है कि मोहन बाग ने ज्वेलरी दुकान का करीब 150 ग्राम सोना चुराया और दुकान के मालिक को बताये बिना भाग आया. उसके बाद ज्वेलरी दुकान के मालिक ने मेरठ के सदर थाना में आरोपी मोहन बाग के खिलाफ 10 जुलाई को शिकायत की. सदर थाने में केस नंबर 129/24 के अधीन भारतीय न्याय संहिता के 316(2) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी.

इस क्रम में जांच अधिकारियों को पता चला कि आरोपी दुर्गापुर में अपने किसी नातेदार के यहां छिपा है. इसके बाद यूपी पुलिस की टीम दुर्गापुर पहुंची और कोकओवन थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर स्टेशन से लगे बस्ती इलाके से आरोपी मोहन बाग को दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version