अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन के सभी स्टेशनों पर यूपीआइ पेमेंट शुरू

ग्रीन लाइन-वन के बाद अब ग्रीन लाइन-टू के सभी चार स्टेशनों यानी हावड़ा मैदान से न्यू एस्प्लानेड स्टेशनों तक यूपीआइ पेमेंट आधारित टिकटिंग प्रणाली शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:36 PM

कोलकाता. ग्रीन लाइन-वन के बाद अब ग्रीन लाइन-टू के सभी चार स्टेशनों यानी हावड़ा मैदान से न्यू एस्प्लानेड स्टेशनों तक यूपीआइ पेमेंट आधारित टिकटिंग प्रणाली शुरू कर दी गयी है. यह सुविधा ग्रीन लाइन-टू के इस हिस्से में मंगलवार से शुरू कर दी गयी. परिणामस्वरूप, यात्रियों को इन टिकट काउंटरों पर नोटों और सिक्कों में किराया देने की आवश्यकता नहीं होगी. मंगलवार से ग्रीन लाइन-टू के हावड़ा मैदान और हावड़ा स्टेशनों में स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों (एएससीआरएम) में यूपीआइ भुगतान आधारित टिकटिंग प्रणाली भी शुरू की गयी है. भारतीय स्टेट बैंक और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआइएस) की मदद से मेट्रो रेलवे अधिकारियों ने इस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) आधारित टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की है. गौरतलब है कि सोमवार को नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (ब्लू लाइन) के पार्क स्ट्रीट स्टेशन में एएससीआरएम में यूपीआइ भुगतान आधारित टिकटिंग प्रणाली भी शुरू की गयी है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को गंतव्य स्टेशन का नाम बताना होगा और टिकट काउंटर पर डुअल डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने स्मार्टफोन की मदद से भुगतान करना होगा. भुगतान प्राप्त होने के बाद क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट जेनरेट होगा और यात्री उस टिकट से यात्रा कर सकेंगे. इस सिस्टम की मदद से यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज भी कर सकेंगे. यह सुविधा जल्द ही ब्लू लाइन, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन पर भी विस्तारित की जायेगी. इन कॉरिडोरों में इस सुविधा को लागू करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यात्रियों ने मेट्रो अथॉरिटी के इस नये कदम का स्वागत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version