पीपीआर व पीपीएस के नतीजे 28 को जारी करेगा माध्यमिक बोर्ड
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित किये जा चुके हैं. एचएस काउंसिल ने पीपीआर व पीपीएस के नतीजे घोषित कर दिये हैं. अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक के पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) और पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) के परिणाम 28 जून को प्रकाशित करेगा.
कोलकाता.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित किये जा चुके हैं. एचएस काउंसिल ने पीपीआर व पीपीएस के नतीजे घोषित कर दिये हैं. अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक के पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) और पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) के परिणाम 28 जून को प्रकाशित करेगा. इन नतीजों के बाद कुछ परीक्षार्थियों के अंकों में सुधार भी हो सकता है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर उन वेबसाइटों की सूची अपलोड कर दी है, जहां परिणाम उपलब्ध करवाये जायेंगे. छात्र वहां से अपने नतीजे 28 जून को देख सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है