धर्मतला में रेंग कर किया प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन
संवाददाता, कोलकाता
नौकरियों की मांग को लेकर इस बार उच्च प्राथमिक नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. इन अभ्यर्थियों ने सियालदह से धर्मतला तक रैली निकाली. धर्मतला में रेंग कर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रेंगते हुए कुछ अभ्यर्थी बीमार पड़ गये. उन्हें अस्पताल भेजा गया. सियालदह से शुरू की गयी रैली जैसे ही धर्मतला पहुंची, इन अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया. आंदोलन की अग्रिम पंक्ति में कई महिलाएं नजर आयीं, तो बड़ी संख्या में महिलाएं और पुलिस भी सड़कों पर उतर आयीं.
इन उम्मीदवारों का कहना है कि 2014 के बाद से 10 साल बीत चुके हैं. 2014 के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि गजट के मुताबिक पूरी तरह अपडेटेड सीटों पर भर्ती की जायेगी, लेकिन आयोग अभी भी 14 हजार 339 पदों की बात कर रहा है. कुछ नहीं हो रहा है. हम चाहते हैं कि हमारे साक्षात्कार जल्दी से व्यवस्थित हों. एक महिला ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा : हम उच्च प्राथमिक नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया गया. हमारी मांग है कि सभी रिक्तियों को अपडेट कर सभी टेट पास की भर्ती की जाये. इसलिए हम जुलुस निकाल रहे हैं. कोर्ट से हमारा अनुरोध है कि हमारे मामले को मानवीय दृष्टिकोण से देखा जाये. पुलिस ने कुछ महिलाओं को प्रदर्शन करने से रोका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है