19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बड़ाबाजार में टैक्सी चुराते रंगेहाथों पकड़ने पर मचा हंगामा जाने क्यों…

पश्चिम बंगाल : हादसे में मोहम्मद फिरोज के सीने और शरीर के अन्य कई हिस्सों में काफी चोट आयी. उसे स्थानीय लोगों की मदद से वहां से कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुख्य बातें

  • जोड़ासांको थानाक्षेत्र में स्थित जकारिया स्ट्रीट इलाके में मंगलवार सुबह 7.30 बजे की घटना
  • आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने टैक्सी चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
  • इधर, गंभीर हालत में जख्मी टैक्सी के मालिक को अस्पताल में ले जाने पर वहां हुई उसकी मौत

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में सड़क किनारे खड़ी सफेद-नीली ऐसी टैक्सी चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे बदमाश को रोकने की कोशिश करने के दौरान आरोपी टैक्सी चोर ने टैक्सी के चालक को उसी टैक्सी से कुचलकर भागने की कोशिश की. हादसे में घायल टैक्सी चालक को कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाने पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना जोड़ासांको थानाक्षेत्र में स्थित राजस्थान गेस्ट हाउस के निकट जकारिया स्ट्रीट में मंगलवार सुबह 7.30 बजे की है. मृतक टैक्सी चालक का नाम मोहम्मद फिरोज (53) बताया गया है. वह राम मोहन स्ट्रीट इलाके का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बदमाश युवक जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. जिस कार को लेकर जावेद भागने की कोशिश कर रहा था, उसे भी कब्जे में ले लिया गया है.

कैसे व कब हुई घटना


खबर पाकर वहां पहुंची जोड़ासांको थाने की पुलिस के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह 7.30 बजे राम मोहन स्ट्रीट इलाके का निवासी मोहम्मद फिरोज अपनी टैक्सी लेकर बड़ाबाजार इलाके के जकारिया स्ट्रीट में पहुंचा था. वहां पर टैक्सी की धुलाई करने के लिए उसने टैक्सी में चाबी लगा छोड़ दिया, इसके बाद टैक्सी को सड़क किनारे खड़ी कर पास की दुकान में एक व्यक्ति से बातचीत करने लगा. आरोप है कि इस दौरान अचानक एक अनजान व्यक्ति उस टैक्सी के चालक की सीट पर बैठ गया और टैक्सी स्टार्ट कर टैक्सी चुराकर वहां से टैक्सी के साथ भागने लगा.
इधर, उस बदमाश को टैक्सी स्टार्ट कर भागते हुए देखकर स्थानीय एक व्यक्ति ने आरोपी बदमाश को पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच उस टैक्सी का चालक मोहम्मद फिरोज भी दौड़कर वहां पहुंच गया. उसने टाक्सी के सामने खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की.

ममता बनर्जी ने ओलिंपिक में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु-सरबजोत की जोड़ी को दी बधाई

चालक को कुचलते हुए टैक्सी लेकर भागने में लैंप पोस्ट से टकराई टैक्सी


पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें पता चला कि भागने के दौरान अचानक आरोपी बदमाश ने टैक्सी के स्टीयरिंग को दाहिने की तरफ मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. जिससे टैक्सी के सामने खड़े मोहम्मद फिरोज नामक उसके चालक को धक्का देते हुए बदमाश ने उस टैक्सी को आगे की ओर मोड़ते हुए भागने की कोशिश करने लगा. जिस दौरान टैक्सी मुड़कर एक लैंप पोस्ट से जा टकरा गयी. इस हादसे में मोहम्मद फिरोज के सीने और शरीर के अन्य कई हिस्सों में काफी चोट आयी. उसे स्थानीय लोगों की मदद से वहां से कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : निष्कासित महुआ मोइत्रा फिर पहुंचीं संसद, कई हजार वोटों से दर्ज की जीत

आरोपी बदमाश जावेद अहमद को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया

इधर, घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपी बदमाश जावेद अहमद को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद जोड़ासांको थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि पकड़ा गया आरोपी नशेड़ी है. टैक्सी चुराने की कोशिश करते वक्त उसने ड्राइवर को कुचल दिया. उसके साथ और कोई इस घटना में शामिल था या नहीं, पुलिस इसका भी पता लगा रही है.

Sandeshkhali Case : सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को लगा झटका, संदेशखाली मामले की जांच जारी रखेगा सीबीआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें