माकपा उम्मीदवार सृजन के प्रचार के दौरान हंगामा
जादवपुर लोकसभा सीट से माकपा उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य के प्रचार अभियान में बाधा डालने का आरोप अज्ञात शरारती तत्वों पर लगा है. आरोप है कि मंगलवार को उनके प्रचार वाहन पर पथराव किया गया
कोलकाता. जादवपुर लोकसभा सीट से माकपा उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य के प्रचार अभियान में बाधा डालने का आरोप अज्ञात शरारती तत्वों पर लगा है. आरोप है कि मंगलवार को उनके प्रचार वाहन पर पथराव किया गया. तृणमूल कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर सृजन को देखकर गो बैक के नारे लगाने का आरोप है. घटना को लेकर पंचसायर इलाके में काफी देर तक तनाव रहा. घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में वहां पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी. बताया जा रहा है कि सृजन भट्टाचार्य मंगलवार सुबह कोलकाता नगरपालिका के वार्ड नंबर 109 में चुनाव प्रचार करने गये थे. आरोप है कि शहीद स्मृति कॉलोनी में सृजन के प्रचार के दौरान तृणमूल समर्थकों ने उन्हें बार-बार बाधा दिया. सृजन के सामने ही माकपा का झंडा फाड़ दिया गया. बैनर-पोस्टर भी फाड़ने का आरोप है. सृजन जिस गाड़ी से प्रचार के लिए आये थे, उस पर भी ईंट-पत्थर से हमला किया गया. इसे लेकर इलाके में माहौल तनाव है. काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है