कोलाघाट स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के सामने हंगामा

तमलुक लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम कोलाघाट के केटीपीपी हाइस्कूल में बनाया गया है. गत गुरुवार की रात को वहां हंगामा मचा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:21 AM

हल्दिया. तमलुक लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम कोलाघाट के केटीपीपी हाइस्कूल में बनाया गया है. गत गुरुवार की रात को वहां हंगामा मचा. उक्त स्ट्रॉन्ग रूम से थोड़ी दूरी पर ही मेसाड़ा गांव है. गांव में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ संदिग्ध लोग अपने हाथों में वॉकी टाॅकी लेकर घूम रहे हैं. यह बात फैलते ही भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनलोगों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और वे लोग वहां से चले गये. भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि इवीएम बदलने के इरादे से कुछ लोग वहां आये थे और जब उनकी ओर से विरोध किया गया, तब वे वहां से चले गये. इस बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच बहश हुई. बाद में हालात सामान्य हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version