Crime News : मालदा में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस फायरिंग में आईसी समेत 2 घायल

Crime News : नबान्न ने रिपोर्ट मांगी है कि पुलिस को गोली क्यों चलानी पड़ी. इस संदर्भ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रशासन पर से लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस पर हमले हो रहे हैं.

By Shinki Singh | July 18, 2024 3:44 PM

Crime News : पश्चिम बंगाल के मालदह में बिजली गुल होने के खिलाफ 10 जगहों पर प्रदर्शन चल रहा था. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों काे पुलिस को उनके घर में घुसकर पीटा. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने दो लोगों को गोली मार दी. उन्हें मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है. आईसी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं.

नबान्न ने मांगी रिपाेर्ट

मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को देखने को कहा. इसके बाद मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मामले पर रिपोर्ट मांगी है. इस संदर्भ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रशासन पर से लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस पर हमले हो रहे हैं.इस संबंध में मानिकचक की तृणमूल विधायक सावित्री मित्रा ने कहा, ”पिछले कुछ दिनों से मानिकचक क्षेत्र के कई इलाकों में रात में बिजली नहीं होने से परेशानी हो रही थी. मैंने कई बार विभागीय अधिकारी से समस्या के समाधान के लिए कहा. हालांकि, समस्या दूर नहीं हुई. बिजली के अभाव में नूरपुर, शेखूपुरा, चांदीपुर में लोगों का प्रदर्शन जारी रहा.

Mamata Banerjee : पीएम मोदी व ममता बनर्जी 7 महीने बाद होंगे एक दूसरे के आमने- सामने

सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने पुलिस फायरिंग की आलोचना की

सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने पुलिस फायरिंग की आलोचना की. उन्होंने कहा, पुलिस की यह कार्रवाई वांछनीय नहीं है. तृणमूल प्रवक्ता और कोलकाता के पार्षद अरूप चक्रवर्ती ने कहा, यह ममता बनर्जी की सरकार है. आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि बिजली नहीं होने के कारण लाेगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में भीड़ ने हंगामा व प्रदर्शन किया.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Next Article

Exit mobile version