मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

त्तर 24 परगना के कमरहट्टी स्थित सागर दत्त अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:34 AM

डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप बैरकपुर . उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी स्थित सागर दत्त अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा कर मामले को शांत कराया. मृतका का नाम सीमा दास (26) है. वह बर्दवान जिले के कटवार के सोमरा बाजार इलाके की रहनेवाली है. जानकारी के अनुसार, गत 24 अप्रैल को महिला के पित्ताशय में पथरी की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 30 अप्रैल को माइक्रो सर्जरी के जरिए ऑपरेशन की बात कही गयी थी. बताया गया कि पिछले मंगलवार को ऑपरेशन के बाद से मरीज की शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण उसे आइसीयू में रखा गया था. रविवार को मरीज के परिजन उससे मिलने पहुंचे, तो डॉक्टरों ने बताया गया कि मरीज की दोपहर में ही मौत हो गयी. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सर्जरी के समय मरीज के लिवर की नस कट जाने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. इस कारण उसकी की मौत हो गयी. वहीं, मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. कमरहट्टी थाने की पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version