फर्जी कॉल सेंटर खोल करते थे धोखाधड़ी, पांच हुए गिरफ्तार
लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने अवैध कॉल सेंटर से लोगों को कॉल करके धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने अवैध कॉल सेंटर से लोगों को कॉल करके धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 15 मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किये गये हैं. गुरुवार को सभी आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 29 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
बताया जा रहा है कि लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम को पता चला कि हेयर स्ट्रीट थानाक्षेत्र स्थित हेमंत बसु सरणी स्थित एक कॉल सेंटर से लोगों से मोटी रकम की ठगी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने यहां से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह लोगों को फोन कर डेथ क्लेम, विभिन्न बीमा कराने व लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे. इसके बाद अलग-अलग तरह से पैसे वसूले गये. इस तरह कई लोगों ने पैसे दिये, लेकिन उन्हें सेवा नहीं मिली. इस तरह से लोगों से लगभग 10 लाख रुपये ठगे गये थे. इसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है