सिविक वॉलंटियर होकर भी रहता था पुलिस बैरक में, पुलिस लिखा बाइक पर घूमता था
जांच में पाया गया कि वह एक सिविक वॉलंटियर होने के बावजूद पुलिसकर्मियों के लिए बनाये गये बैरक में रहता था
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की हत्या करने की घटना में गिरफ्तार कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंटियर संजय राय ने काम करने के दौरान अपनी पकड़ काफी ज्यादा बना ली थी. जांच में पाया गया कि वह एक सिविक वॉलंटियर होने के बावजूद पुलिसकर्मियों के लिए बनाये गये बैरक में रहता था. इतना ही नहीं, उसकी पहुंच इतनी ज्यादा थी कि उसने अपने नाम पर कोलकाता पुलिस से बाइक भी अलॉट करवा लिया था. वह लगातार अपने इलाके में उस बाइक पर घूमता था, जिस पर पुलिस लिखा था. वह कोलकाता पुलिस के वेलफेयर बोर्ड का सदस्य बनने के बाद लगातार लोगों पर पुलिस होने का धौंस दिखाता था. भवानीपुर में जहां वह रहता था, उसके आसपास के इलाके में रहनेवाले लोगों का कहना है कि संजय ने इलाके के कई लोगों से विभिन्न काम करवाने के लिए मोटी रकम ले चुका है. इसके बाद उसने इस इलाके में आना बंद कर दिया था. संजय पांच शादियां कर चुका है. एक पत्नी की कैंसर से मौत हो चुकी है. सिविक वॉलंटियर होने के बावजद पुलिस विभाग में संजय की इतनी पहुंच कैसे हो गयी, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है