छत में सेंध लगाकर बर्तन दुकान से लाखों रुपयों के बर्तन चोरी
रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में स्थित बर्तनों की एक दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है.
रानीगंज. रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में स्थित बर्तनों की एक दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बारे में दुकान के मालिक गोपीनाथ कर्मकार ने बताया कि गुरुवार को उनकी दुकान बंद थी. शुक्रवार को करीब 10 बजे जब उनकी दुकान के कर्मचारी दुकान खोलने आये तो देखा कि अपराधियों ने दुकान की टिन की छत में छेद कर दिया है. उन्होंने कहा कि रानीगंज थाने को सूचना दी गयी और थाने के पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की. अपराधियों ने उनकी दुकान के टीन की छत तोड़कर करीब 35 हजार रुपये नकद और करीब तीन लाख रुपये के बर्तनों की चोरी कर ली है. वहीं लोगों में चर्चा है कि एनएसबी रोड रानीगंज का मुख्य मार्ग है. इस मार्ग से लगातार वाहनों का आवागमन होता है. ऐसी स्थिति में इस तरह का चोरी की दुस्साहसिक घटना वास्तव में आश्चर्यजनक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है