21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौड़ा लाइन प्राइमरी स्कूल में हुआ उत्कर्ष बांग्ला कार्यक्रम, 26 प्रशिक्षुओं को मिला नियुक्ति पत्र

बांसबेड़िया गंगेज जूट मिल के चौड़ा लाइन प्राइमरी स्कूल में उत्कर्ष बांग्ला कार्यक्रम के दौरान 26 प्रशिक्षुओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

हुगली. बांसबेड़िया गंगेज जूट मिल के चौड़ा लाइन प्राइमरी स्कूल में उत्कर्ष बांग्ला कार्यक्रम के दौरान 26 प्रशिक्षुओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, वेक्टर फिनाइल के चेयरमैन राहुल जौहरी, डीसीपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआइ सौमेन विश्वास, मगरा थाने के आइसी दीपांकर विश्वास, बांसबेड़िया मिल फांड़ी के इंचार्ज सुजीत राय, चंद्रहाटी फांड़ी के इंचार्ज रोनाल्डो लिपस्टिक, स्किल डेवलपर सुब्रत मंडल, बरगाछ कंपनी के प्रोजेक्ट हेड शांतनु पोद्दार और स्कूल के हेड मास्टर संजय कुमार सिंह सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. एसपी कामनाशीष सेन ने बताया कि उत्कर्ष बांग्ला के बैनर तले हुगली ग्रामीण पुलिस स्किल डेवलपमेंट का यह पहला बैच फरवरी महीना में शुरू किया गया था. चार महीने की ट्रेनिंग के बाद पहले बैच में कुल 32 लोग थे, जिसमें 26 लोग सफल हुए हैं. उन्हें मंगलवार को कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस सफलता से प्रेरित होकर आरामबाग और खानाकुल में भी इस तरह के केंद्र खोले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें