उत्तरपाड़ा : दो छात्रों की डूबने से हुई मौत

जिले के उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्नगर के कान्हाईपुर इलाके में शुक्रवार अपराह्न तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:50 AM

हुगली. जिले के उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्नगर के कान्हाईपुर इलाके में शुक्रवार अपराह्न तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गयी. मृत छात्रों के नाम सायन नाथ और उजन घोष बताये गये हैं. दोनों की उम्र 12 से 13 साल है. वे कोन्नगर नवग्राम विद्यापीठ की सातवीं कक्षा के छात्र थे. शुक्रवार को उनकी इतिहास की परीक्षा थी. परीक्षा के बाद स्कूल के कुछ दोस्तों ने तालाब में स्नान करने के बाद घर जाने का फैसला किया. इलाके के लोगों के मुताबिक सभी छात्र एक साथ तालाब में उतरे थे. इसी दौरान दोनों छात्र तालाब में डूब गये. अन्य छात्रों ने घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों को दी. इसके बाद दोनों छात्रों को तालाब से निकाल कर कान्हाईपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सोमा चौधरी ने बताया कि परीक्षा के बाद वे तालाब में स्नान करने गये थे. स्कूल से तालाब थोड़ी ही दूर पर है. प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि तैरना नहीं आने के कारण ही दोनों छात्र तालाब में डूब गये. इस घटना से इलाके में शोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version