26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 14 से 20 जुलाई तक आयोजित होगा वन महोत्सव

राज्य स्तरीय कार्यक्रम इडेन गार्डेन, कोलकाता में किया जायेगा आयोजित

राज्य स्तरीय कार्यक्रम इडेन गार्डेन, कोलकाता में किया जायेगा आयोजित संवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल सरकार के वन विभाग की ओर से पूरे राज्य भर में 14 से 20 जुलाई, 2024 तक वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. राज्य के वन विभाग से मिलर जानकारी के अनुसार, राज्य स्तरीय कार्यक्रम 14 जुलाई को इडेन गार्डेन, कोलकाता में आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा जिला स्तर पर 23 एवं उपमंडल स्तर पर तीन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बताया गया है कि बुधवार को राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक व फॉरेस्ट फोर्स हेड नीरज सिंघन ने अरण्य भवन, कोलकाता में तीन झांकियों को हरी झंडी दिखायी. ये झांकियां ग्रीन सेव के लिए जागरूकता संदेश फैलायेंगी और मध्य कोलकाता, उत्तर कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, न्यू टाउन और साल्टलेक में पौधा वितरण के लिए मोबाइल इकाइयों के रूप में भी काम करेंगी. वन महोत्सव का उत्सव मुख्य रूप से पौधरोपण पहल, पौधों के वितरण और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों के साथ जंगलों में संयुक्त गश्त पर केंद्रित होगा. सभी फॉरेस्ट नर्सरियों से निःशुल्क पौधा वितरण की व्यवस्था की जायेगी, शहरी क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति दो पौधे और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति पांच पौधे प्रदान किये जायेंगे. शहरी हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधरोपण गतिविधियों में हाउसिंग सोसाइटियों को शामिल करने पर विशेष जोर दिया जायेगा. हाउसिंग सोसायटी को 14 जुलाई से 31 अगस्त 2024 की अवधि के दौरान, उपयुक्त क्षेत्र की उपलब्धता के अनुसार, आवेदन करने पर प्रति फ्लैट मालिक को मुफ्त में एक पौधा प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें