तृणमूल के पंचायत प्रधान और उनके करीबी के घर में तोड़फोड़

पांडुआ के हराल दासपुर क्षेत्र में तृणमूल के पंचायत करुणा क्षेत्रपाल और उनके करीबी तृणमूल नेता आसिफ मलिक के घर तोड़फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:58 AM

हुगली. पांडुआ के हराल दासपुर क्षेत्र में तृणमूल के पंचायत करुणा क्षेत्रपाल और उनके करीबी तृणमूल नेता आसिफ मलिक के घर तोड़फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत प्रधान करुणा क्षेत्रपाल के घर पर हमला किया और उन्हें पद से हटने की धमकी दी. इसी दौरान उनके तृणमूल नेता आसिफ मलिक के घर पर भी हमला किया गया और उनके पिता अब्दुल अजीम मल्लिक और उनके पड़ोसी माजिद हाल्दर को बुरी तरह पीटा गया. दोनों को चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पंचायत प्रधान करुणा क्षेत्रपाल ने घटना का आरोप तृणमूल नेता राजा सरकार पर लगाया है. पांडुआ ब्लॉक तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष संजय घोष ने कहा कि अगर किसी ने गलती की है, तो प्रशासन उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगा. इधर, भाजपा हुगली संगठनात्मक जिला अध्यक्ष तुषार मजूमदार ने कहा कि यह भाजपा के क्षेत्र पर कब्जा करने की लड़ाई है कि कौन रंगदारी का ठेका लेगा,

इसलिए वे आपस में लड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version