बार में की तोड़फोड़, बाउंसरों को पीटा, कई वाहन भी तोड़े

रात में बार नहीं खोलने पर भड़के बदमाशों ने किया तांडव

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 1:41 AM

कोलकाता. इएम बाइपास में आनंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बार में बदमाशों ने जमकर तांडव किया. बार में तो तोड़फोड़ की ही, बाहर खड़ीं कुल 15 गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले. यह घटना सोमवार देर रात 11.30 बजे की है. बार मैनेजर नारायण सिंह ने घटना की शिकायत आनंदपुर थाने में दर्ज करायी है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम दीपंकर दास (36) और महेंद्र प्रसाद गुप्ता (35) है. दोनों स्थानीय निवासी बताये गये हैं. घटना का मुख्य आरोपी संजय दास व अन्य फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बार मैनेजर ने पुलिस को बताया कि संजय दास के नेतृत्व में करीब 15 लोगों ने बार में तोड़फोड़ की. सुरक्षाकर्मियों को पीटा. बार के बाहर खड़ीं कई गाड़ियों एवं सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि इस बार से संजय व उसके साथियों का काफी पुराना विवाद है. इसके पहले बार के बाउंसरों ने विवाद करने पर उन्हें भगाया था. संजय अपने साथियों के साथ सोमवार रात भी बार पहुंचा, लेकिन तब तक बार बंद होने का समय हो चुका था. संजय मैनेजर से बार खोलने की जिद करने लगा. इंकार करने पर वह और उसके साथी तोड़फोड़ करने लगे कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इस बार को लेकर कई आरोप लगते रहे हैं. इस कारण ही वर्ष अप्रैल 2022 में पुलिस ने लगातार दो दिन तक बार में छापेमारी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version