स्नातक के 438 छात्रों को प्रदान की गयीं विविध डिग्रियां
भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर- आइआइएम काशीपुर ने विभिन्न कार्यक्रमों के तहत इस वर्ष स्नातक होने वाले 438 छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस मौके पर केपीएमजी इंडिया के सीईओ येज़दी नागपोरवाला ने 10 छात्रों को उनके संबंधित पाठ्यक्रमों में उनके प्रदर्शन के लिए पदक वितरित किये
2023-25 बैच के लिए एमबीए एनालिटिक्स में छात्राओं की संख्या में हुई वृद्धि, कभी 74 थीं, अब हो गयी हैं 118 कोलकाता. भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर- आइआइएम काशीपुर ने विभिन्न कार्यक्रमों के तहत इस वर्ष स्नातक होने वाले 438 छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस मौके पर केपीएमजी इंडिया के सीईओ येज़दी नागपोरवाला ने 10 छात्रों को उनके संबंधित पाठ्यक्रमों में उनके प्रदर्शन के लिए पदक वितरित किये. संस्थान ने अपने 11वें दीक्षांत समारोह में 438 छात्रों को डिग्री प्रदान की. समारोह के दौरान, 232 स्नातक समूहों ने एमबीए की डिग्री, 87 ने एमबीए एनालिटिक्स की डिग्री, 83 ने ईएमबीएए की डिग्री और 21 ने कार्यकारी एमबीए की डिग्री प्राप्त की. डॉक्टरेट कार्यक्रम के 15 विद्वानों को भी उनकी डिग्री प्राप्त हुई. इस मौके पर संदीप सिंह, अध्यक्ष, बीओजी – आइआइएम काशीपुर ने कहा कि एनआरएफ 2023 में आइआइएम काशीपुर की 19वीं रैंक अद्वितीय मानकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. एमबीए (एनालिटिक्स) में 69% महिला प्रतिनिधित्व सहित हमारा विविध छात्र समूह, शिक्षा के विकसित परिदृश्य को रेखांकित करता है. आज, जब हम अपने स्नातकों को विदाई दे रहे हैं, तो हम नवाचार और समावेशिता के साथ भविष्य को आकार देने के लिए तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है