आसनसोल : वट सावित्री की पूजा की
पूरे देश के साथ साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी वट सावित्री की पूजा की गयी. वट सावित्री की पूजा सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं.
आसनसोल. पूरे देश के साथ साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी वट सावित्री की पूजा की गयी. वट सावित्री की पूजा सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं और उसकी परिक्रमा करते हुए वृक्ष के चारों तरफ पवित्र धागा बांधती हैं. ऐसी मान्यता है कि सावित्री ने अपने पति सत्यवान को यमराज से बचाने के लिए वट वृक्ष की पूजा की थी. तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह पूजा करती हैं. आसनसोल के शिल्पांचल के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है