पंचानन बरमा यूनिवर्सिटी के वीसी और शिक्षक ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
कूचबिहार पंचानन बरमा विश्वविद्यालय (सीबीपीबीयू) के कुलपति और एक संकाय सदस्य ने पिछले 24 घंटों में अलग-अलग पुलिस शिकायतें दर्ज करायी हैं
कोलकाता. कूचबिहार पंचानन बरमा विश्वविद्यालय (सीबीपीबीयू) के कुलपति और एक संकाय सदस्य ने पिछले 24 घंटों में अलग-अलग पुलिस शिकायतें दर्ज करायी हैं, जिसमें आरोप लगाया गया कि संकाय सदस्यों के एक वर्ग और कुछ अन्य लोगों ने उनके खिलाफ ‘नस्लवादी’ टिप्पणी की है. मंगलवार को विश्वविद्यालय में तनाव तब पैदा हो गया, जब वीसी निखिल चंद्र रॉय द्वारा निलंबित किये गये रजिस्ट्रार अब्दुल कादर सफ़ीली अपने कार्यालय में चले गये. सफीली ने कहा, ‘मैंने अपना कार्यालय ज्वाइन कर लिया है और राज्य उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार, रजिस्ट्रार के रूप में काम करना जारी रखूंगा. उनके चैंबर में पहुंचने के तुरंत बाद, वीसी श्री रॉय विश्वविद्यालय पहुंचे. शिक्षकों, गैरशिक्षक कर्मचारियों और छात्रों के एक वर्ग ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके चैंबर को बंद कर दिया. उन्हें अपने आधिकारिक वाहन का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं दी गयी. बाद में, वीसी ने कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनकी जाति पर टिप्पणी की है. श्री रॉय ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उन्होंने, उन पर चिल्लाते हुए कहा कि वे एक ऐसे वीसी को स्वीकार नहीं करेंगे, जो राजवंशी हैं, जबकि उन्होंने जोर देकर कहा कि वे मुझे किसी भी कीमत पर पद से हटा देंगे. बुधवार को सीबीपीबीयू के शिक्षक सबलू बर्मन ने भी उसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में बर्मन ने उल्लेख किया है कि बुधवार को, वह रजिस्ट्रार से मिलने गये थे. बर्मन ने कहा कि कुछ शिक्षकों ने कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर उन्हें गालियां दीं. यह मेरे और पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक है. रॉय और बर्मन, दोनों ही राजबंशी समुदाय से हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है