पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के गोपालपुर के एक निजी लौह कारखाने में शुक्रवार देर रात सुजय विश्वास (27) नामक एक स्थानीय श्रमिक की मौत की घटना के बाद शनिवार सुबह कारखाने के भीतर उत्तेजना और तनाव कायम हो गया. शव को कारखाना के भीतर ही रख कर श्रमिकों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर तोड़-फोड़ चलाया. कारखाना प्रबंधन की एक स्कार्पियो कार और घातक ट्रक को बुरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया गया. उत्तेजित ग्रामीणों ने कारखाना मैनेजर विवेक सराफ की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया.
भाजपा विधायक और पुलिस पहुंची
इस दौरान दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घरुई भी पहुंच गए. विधायक ने भी मृत श्रमिक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा की कारखाने के भीतर ट्रक की चपेट में आकर ड्यूटी के दौरान एक स्थानीय श्रमिक की मौत हुई है और कारखाना प्रबंधन शव को ही गायब करने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद ही कारखाना में मौजूद श्रमिकों और स्थानीय ग्रामीणों ने कारखाना प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया. बताया जाता है की उक्त कारखाना प्रबंधन के खिलाफ पहले से ही काम करने वाले श्रमिकों में विभिन्न इश्यू को लेकर गुस्सा था. कल रात घटी इस दुर्घटना के बाद श्रमिकों का आक्रोश आज फूट पड़ा. शनिवार सुबह से ही श्रमिक और ग्रामीण एकत्रित होकर शव को रख कर विरोध प्रदर्शन के साथ मुआवजे की मांग करने लगे.
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद
कारखाना मैनेजर की जमकर हुई पिटाई
कारखाना प्रबंधन द्वारा सटीक कार्यवाही नहीं किए जाने पर विधायक और पुलिस के समक्ष ही ग्रामीणों ने कारखाना मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी इसके पूर्व मौजूद कार और ट्रक को बुरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया गया. परिस्थिति तनाव पूर्ण होने पर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. बताया जाता है की कारखाने में माल लोड करने आ रहे छह पहिया ट्रक के अगले पहिये से कुचलकर ही उक्त श्रमिक की मौत हो गयी थी. घटना के प्रतिवाद में श्रमिकों ने शव को कारखाने में रख विरोध प्रदर्शन किया .
पुलिस ने पहुंच कर परिस्थिति को किया नियंत्रित
बाद में पुलिस ने पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. घटना को लेकर कारखाना मैनेजर विवेक सराफ का कहना है की कोई भी दुर्घटना दुर्भाग्य पूर्ण है. लेकिन इसके पूर्व ही श्रमिकों और ग्रामीणों ने कारखाना के भीतर तोड़फोड़ कर दिया .मुझपर भी हमला किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने मृत श्रमिक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने कहा की परिस्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है.